आरिफ शेख, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में श्रद्धालुओं से भरा एक लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो बच्चे, 7 महिलाओं समेत 20 श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। यह पूरी घटना गसवानी थाना इलाके के सिमलिया गांव के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को श्रद्धालुओं को लेकर भागवत कथा में जा रही एक लोडिंग गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। रास्ते में चढ़ाई के दौरान गाड़ी वापस पीछे लौटने लगी और फिर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दो बच्चों, 7 महिलाओं समेत 20 श्रद्धालु घायल हो गए।
बताया गया कि यह सभी पुआई का भरका के मंदिर पर संत देव वन बाबा द्वारा कराई जा रही भागवत कथा में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में विजयपुर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही विजयपुर के नायब तहसीलदार नरेश रायपुरिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि भागवत कथा सुनने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक लोडिंग गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई है। घटना में 20 से 22 लोग घायल हुए है। कोई गंभीर नहीं है, फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक