शब्बीर अहमद, भोपाल। मंत्रालय वल्लभ भवन में लगी आग की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट कमेटी ने सौंप दी है। जांच में सामने आया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। कमेटी ने लोक निर्माण विभाग के फायर टेंडर व्यवस्था को इस आगजनी के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव को रिपोर्ट सौंपी गई है।

घटना के बाद फायर टीम पहुंची थी लेकिन कार्यप्रणाली सही नहीं थी जिस वजह से आग भड़की। लूज वायरिंग और समय पर रखरखाव नहीं होने के कारण भी आग लगना बताया गया है। बता दें कि पीडब्ल्यूडी के पास रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी थी।जांच की जिम्मेदारी एसीएस हेल्थ के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान समेत 7 सदस्यों को दी गई थी। कमेटी ने 3 दिन में प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है। 15 दिन में फाइनल रिपोर्ट आएगी।

वल्लभ भवन अग्निकांड मामला: 6 घंटे की मेहनत के बाद आग पर पाया गया काबू, सचिवालय के सामने धरने पर बैठे PCC चीफ और नेता प्रतिपक्ष, कहा- जानबूझकर लगाई गई आग

विपक्ष ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

पिछले शनिवार को राजधानी भोपाल स्थित राज्य सचिवालय वल्लभ भवन में भीषण आग लग गई थी। अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए। 5-6 लोगों के फंसे होने की भी खबर थी. हालांकि बताया जा रहा है कि सभी अब सुरक्षित हैं। आग पर काबू भी पा लिया गया है। विपक्ष ने मोहन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं अग्निकांड को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H