Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला मेट्रो की सीट पर बैठे पुरूष यात्री की गोद में जाकर बैठ जाती है. दरअसल, महिला ने Delhi Metro में पहले सीट पर बैठे युवक को वहां से उठने के लिए कहा. जिससे कि वह आराम से बैठ कर सफर कर सके.
जब युवक ने ऐसा नहीं किया, तो महिला भड़क गई. इसके बाद वह गुस्से में शख्स की गोद में जाकर बैठ गई और कहा कि वह रूल फॉलो कर रही है.
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया में आए ये कमेंट
एक ने लिखा, अंकल सोचे होंगे, जल्दी से कट लेता हूं नहीं तो उत्पीड़न का केस लगा देगी. एक ने लिखा, ”लड़ाई झगड़े में कुछ नहीं रखा, ये करो.” एक ने लिखा, ”लिंग की परवाह किए बिना सभी को बैठने का अधिकार है. अगर दीदी को बैठना था तो महिला वर्ग की सीटों पर जाके बैठती थी. अगर दीदी गर्भवती होती, अगर वह विशेष जरूरतों वाली होती तो लड़का उठ जाता था.
” एक ने लिखा, ”यही कारण है कि मैं इंटरनेट के लिए भुगतान करता हूं, भाई. ” एक ने लिखा, ”महिला कोच में जाओ ना.”