मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. इंटरनेट की दुनिया में 5G नेटवर्क आने के बाद से 4G और 3G जैसे नेटवर्क का इस्तेमाल होना बहुत कम हो चुका है. ऐसे में मध्य प्रदेश की कई ऐसे इलाके हैं, जहां 5G नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है. जिसकी वजह से इलाकों में रह रहे लोगों को 4G और 5G नेटवर्क जैसी सुविधा से वंचित रहना पड़ता है.

इसके बाद बीएसएनएल द्वारा मध्य प्रदेश के कई इलाकों में 1500 से ज्यादा नए 4G टावर लगवाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) ने दावा किया है कि उसकी 4G सेवाएं ऐसे क्षेत्रों में भी दी जाएगी, जहां अन्य कोई दूरसंचार कंपनी अब तक नहीं पहुंची है. इसमें दूर दराज के गांव- टोलों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश में 1500 नए टॉवर लगाए जाने का काम शुरू हो गया है. इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायत को इंटरनेट की सुविधा देने के लिए ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा रहा है.

बीएसएनएल की सीजीएम सुनील कुमार ने बताया कि राज्य में 4G को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. इसमें जो उपकरण लगेंगे वह पूरी तरह से अपग्रेड है। जिससे 4G की जगह 5G की स्पीड उपभोक्ताओं को मिलेगी. राज्य में कई दूर दराज के गांव ऐसे हैं जिनमें आज तक कोई टेलीकॉम कंपनी नहीं पहुंची है. ऐसे गांव टोलों को चिन्हित किया गया है वहां भी 4G की सेवाएं मिलेंगी. यह प्रक्रिया अगले तीन माह पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 1500 नए टावर लगाए जा रहे हैं. देश भर में एक लाख टावर लगे हैं जिसमें से मध्य प्रदेश में 6000 से अधिक है. 1500 नए 1500 पावर और लगने से नेटवर्क की समस्या खत्म हो जाएगी. राज्य सरकार की जहां-जहां भी कार्यालय हैं उनमें ऑप्टिकल FTTH से जोड़ा जाएगा.

जनसुनवाई में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास: 6 महीने से वेतन न मिलने से परेशान, बोली- घर चलाना मुश्किल हो गया है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H