कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल-अंचल में अवैध खनन को खेल जारी है। ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है। जहां माइनिंग अधिकारियों की कार्रवाई करते हुए मुरुम खनन में लगे जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया है, जबकि माफिया मौके से भाग निकले।

दरअसल, शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के मऊ विक्रमपुर गांव में लंबे समय से मुरुम की अवैध खनन की शिकायतें प्रशासन को मिल रही थी। जिस पर आज खनिज विभाग की टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। टीम को देखते ही माफिया मौके से भागने में सफल रहे।

विधवा महिला से 26 लाख की लूट: फर्जी बीमा एजेंट बनकर पहुंचे बदमाशों ने की ठगी, पति की मौत के बाद मिलनी थी रकम

वहीं, टीम ने अवैध खनन और परिवहन में लगे चार डंपर, जेसीबी मशीन, पांच ट्रैक्टर ट्रॉली और एक लोडर जब्त किया है। माफिया लंबे से अवैध तरीके से मुरुम और पत्थर खनन कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस माफियाओं के खिलाफ खनिज अधिनियम केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आदिवासी दंपति से मारपीट: दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, ये रही वजह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H