मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में नगर निगम पार्षद और अपर कलेक्टर के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली है। तीन दिन से छोंदा टोल प्लाजा एनएचआई पर नगर निगम की बकाया 22 करोड़ 66 लाख रुपए की वसूली को लेकर महापौर सहित पार्षद धरने पर बैठे हैं।

इसे लेकर एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर उमाकांत मीना के साथ अपर कलेक्टर सी बी प्रसाद धरने पर बैठे पार्षदों से बात करने पहुंचे तो पार्षद योगेंद्र मावई और अपर कलेक्टर सी वी प्रसाद के बीच तीखी नोक झोंक हो गई। इसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

दरअसल कलेक्टर सी बी प्रसाद पार्षदों से बात करने गए थे जहां उन्होंने कहा कि मुझे इतना लंबा आवेदन देने की जरुरत नहीं है। आप मुझे तीन पॉइंट में लिखकर दीजिए, मैं उसका जवाब दे दूंगा। उन्होंने कहा कि आप लिखकर दे दीजिए मैं जा रहा हूं। इस पर पार्षद ने कहा कि आप इतने व्यस्त नहीं हैं। इस पर अपर कलेक्टर सी वी प्रसाद ने कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैं बहुत व्यस्त हूं। 

इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी और पार्षद ने कहा कि यहां महापौर बैठे हुए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं भी ADM हूं। उन दोनों के बीच इस तीखी नोक-झोंक का वीडियो अब वायरल हो रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H