मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक युवक ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दबंगों ने युवक की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है, इससे वो काफी परेशान था।   

डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ते कदम: ग्वालियर के GRMC सहित प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों में बनेगा डिजिटल मूल्यांकन केंद्र

दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय का है, जहां शहर के पुरानी टेहरी निवासी सचेन्द्र कुशवाहा अपनी पत्नी सहित कलेक्ट्रेट पहुंचा था। उसकी जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा किये हुए हैं,लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी जब देर शाम तक उसकी कलेक्टर से मुलाकात नहीं हुई तो हताश युवक ने कलेक्टर चेम्बर के ही सामने जहर खा लिया, जहर खाने से उसे उल्टियां होने लगी और वह बेसुध सा हो गया। 

कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली: मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस   

इधर युवक की पत्नी जोरों से मदद के किए चीखने चिल्लाने लगी, महिला की चीख चिल्लाहट सुनते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जमीन पर लड़खड़ाते सचेंद्र कुशवाहा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है,जिसका इलाज किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H