मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। आगामी त्यौहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा पश्चिम मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों पर तीन जोड़ी यानी 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए 6 होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

Good news: अग्निवीर योजना को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कॉलेजों में चयन के लिये मिलेगी ट्रेनिंग

ट्रेन 01045 / 01046 लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रयागराज जंक्शन लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 4-4 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चल रही है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गंतव्य की जाएगी। ट्रेन 01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रयागराज एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 12, 19, 26 मार्च और 2 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बुधवार को इटारसी में रात 12:20 पर और 11:00 बजे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।

युवक ने कलेक्ट्रेट में उठाया आत्मघाती कदम: जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर

ट्रेन नंबर 01054 प्रयागराज लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 13, 20, 27 मार्च और 3 अप्रैल को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से शाम 6:00 प्रस्थान कर अगले दिन गुरुवार को इटारसी सुबह 4:00 बजे और शाम 4:05 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल स्टेशन पहुंचेगी।

MP weather update मार्च में ही दिखने लगे गर्मी के तीखे तेवर, 5 शहरों में तापमान पहुंचा 35 डिग्री के पार

इस तरह ट्रेन 01053/ 01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य तीन तीन ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भोपाल मंडल की इटारसी स्टेशन से होकर गंतव्य की जाएगी। ट्रेन 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 13, 20 और 27 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 12:15 पर प्रस्थान कर अगले दिन गुरुवार को इटारसी रात 12:20 पर और शाम 4:05 पर बनारस स्टेशन पहुंचेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H