चंडीगढ़। अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर में डटे हुए किसान दिल्ली में नाराजगी बढ़ती नहाए आ रहा है। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से एक बड़ी महारैली बुलाई गई है। यहां पर एक बड़ी किसान महापंचायत होने जा रही है।
आपको बता दें की संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 14 मार्च को दिल्ली में महारैली की घोषणा के बाद बुधवार को पंजाब से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। खास बात यह है की किसान बिना ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के ही ट्रेनों और बसों में रवाना हुए हैं। बड़ी संख्या में किसान दिल्ली पहुंच गए हैं और कुछ अभी रास्ते में है जो कुछ समय में रामलीला मैदान में पहुंच जाएंगे।
दिल्ली में आयोजित महा पंचायत को देखते हुए शंभू बॉर्डर में भी पुलिस सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली की अगर बात करें तो इस किसान महापंचायत के लिए स्पेशल एडवाइजरी जारी की गई है। कई मार्गों को बंद किया गया है और यही कारण है कि लोगों के रूट डायवर्ट भी किए गए हैं। दिल्ली में जुट रहे किसान को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं रामलीला मैदान के आसपास हर चप्पे पर पुलिस पूरे इंतजाम के साथ नजर आ रहे हैं वहीं अगर शंभू बॉर्डर की बात करें तो रामलीला मैदान में माहौल बदलने और बिगड़ने का असर वहां भी देखा जा सकता है। यही कारण है कि शंभू बॉर्डर में भी आज कुछ पुलिस के अतिरिक्त बल लगाए गए हैं। केंद्र सरकार पर एमएसपी कानून सहित अपनी मांगों को मनाने के लिए किसानों ने किसान महापंचायत बुलाई है।
- टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई बस, 24 से ज्यादा यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस
- अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा : एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत, देखें हादसे की तस्वीरें…
- Bread Pakoda Recipe: ठंड में गरमा गरम चाय के साथ लें चटपटे ब्रेड पकौड़े का मजा…
- T20I के बाद अब टेस्ट को भी अलविदा कहने वाले हैं जडेजा? इंस्टाग्राम स्टोरी ने मचाई हलचल
- एटीएम कटिंग कर लूट का मामलाः पुलिस जांच में बैंकों की लापरवाही आई सामने, सिक्योरिटी कंपनी का ठेका निरस्त