कानपुर. यूपी के कानपुर में सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए सीजीएसटी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. पूर्व नियोजित प्लानिंग के अनुसार सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने सीजीएसटी इंस्पेक्टर अजय पोरवाल को गिरफ्तार किया. जो पंजीकरण के नाम पर 10 हजार रिश्वत मांग रहा था. पांच हजार रुपए में काम करने का वादा किया था. संबंधित व्यापारी सीबीआई को शिकायती पत्र दिया था.

सीबीआई ने सीएसटी दफ्तर से इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. लगभग 6 घंटे तक कार्यालय में ही पूछताछ की गई. संबंधित कागजों का भी निरीक्षण किया. सीबीआई के पैर यही नहीं थमे. इंस्पेक्टर अजय पोरवाल के घर का भी निरीक्षण किया गया. बरामद दस्तावेजों को सीबीआई अपने कब्जे में भी लिया गया है. इंस्पेक्टर के साथी सौरभ सिंह से भी पूछताछ की गई है.

इसे भी पढ़ें – एक लड़की और दो प्रेमी: Live-in Relationship में प्रेमिका ने दिया धोखा… कमरे में मिले, जोड़े… पकड़ा भी प्रेमी ने

इंस्पेक्टर अजय पोरवाल एक फार्म के पंजीकरण के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. बातचीत के दौरान 5 हजार रुपए में काम करने का वादा किया था. संबंधित व्यापारी ने इस संबंध में सीबीआई को शिकायत की. पूर्व प्लानिंग के अनुसार सीबीआई के सामने ही व्यापारी ने सीजीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत की रकम दी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक