ED Raid News. पूर्व मंत्री के ठिकानों पर ईठी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. उनके 15 ठिकानों पर एक साथ गुरुवार को छापेमारी की गई. यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के रियल स्टेट कंपनियों में 16 जनवरी को हुई छापेमारी के दौरान ईडी को निवेश के साक्ष्य मिले थे.

ईडी की यह छापेमारी लखनऊ, अमेठी और मुंबई में 13 जगहों पर की जा रही है. पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के अमेठी घर पर छापेमारी के दौरान ईडी के कई अधिकारी मौजूद हैं. घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात हैं. गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति भी घर के अंदर मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें – Politics : अजय कपूर BJP में हुए शामिल, राहुल गांधी के थे करीबी, कांग्रेस के साथ 35 साल का सफर हुआ खत्म

इसके अलावा गायत्री प्रजापति के करीबी के यहां भी ये छापेमारी हुई है. अमेठी के आवास विकास कॉलोनी और गंगागंज मोहल्ले में ईडी की ये छापेमारी चल रही है. इसके अलावा लखनऊ में एक महिला के घर पर भी रेड चल रही है. बता दें कि गायत्री प्रजापति की करीबी महिला के नाम सुल्तानपुर रोड और गोसाईगंज में करोड़ों की जमीन है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक