राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पर्यटकों को एयर टैक्सी की सुविधा मिलने जा रही है। प्रदेश में आज पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ हो रहा है। इसका शुभारंभ सीएम मोहन यादव 12.30 बजे भोपाल स्थित स्टेट हैंगर से करेंगे। इस सेवा के शुरू होने के बाद प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों के पहुंचने में और ज्यादा आसानी होगी। हवाई टैक्सी का न्यूनतम किराया तीन हजार रुपए तक हो सकता है। पहले चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पचमढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। वहीं इस पर सियासत भी शुरू हो गई है।
पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मप्र सरकार समुद्र के अंदर लोगों को दर्शन कराए। द्वारिका धीश पीएम मोदी गए थे
एयर टैक्सी वहां भी भेजें व पानी के अंदर जाने की व्यवस्था भी सरकार करे। पीएम की तरह आम व्यक्ति को लाभ भी मिल सके। कांग्रेस की मांग पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र कहा जाए या न कहा जाए। कहा कि कांग्रेस चुनाव के समय ऐसी बात कहती है। वहां कांग्रेस राम मंदिर का निमंत्रण ठुकरा देती है और पीएम शर्मा यहां बयान देते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक