शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कल कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में 18 सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। अभी एमपी के सिर्फ 10 उम्मीदवार घोषित हुए है। मध्यप्रदेश की दूसरी लिस्ट में बड़े शहरों के नाम पर ऐलान हो सकता है। एक सीट गठबंधन के चलते समाजवादी पार्टी को कांग्रेस की तरफ से दी गई है। टिकिट को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में सीईसी की बैठक होगी। 16 मार्च को कांग्रेस की लिस्ट आ सकती है।

पैनल में हैं इनके नाम

मुरैना – सत्यपाल सिंह सिकरवार ( नीटू ),पंकज उपाध्याय
इंदौर – स्वप्निल कोठारी ,सत्यनारायण पटेल
खंडवा- अरुण यादव और किशोरी देवी शिवकुमार
राजगढ़- प्रियव्रत सिंह,चंदर सोंधिया
उज्जैन- महेश परमार, रामलाल मालवीय
विदिशा- शशांक भार्गव , अनुमा आचार्य
भोपाल- शयाम शंकर श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव,जीपी माली
नर्मदापुरम- संजू शर्मा ,आशुतोष चौकसे, देवेन्द्र पटेल,,मनीष राय
बालाघाट- कंकर मुनाजरे ,हीना कांवरे,अनुभा मुंजारे
गुना- विरेन्द्र रघुवंशी,जयवर्धन सिंह , के पी सिंह
ग्वालियर- प्रवीण पाठक, लाखनसिंह यादव,रामवेसक सिंह गुर्जर
झाबुआ- कांतिलाल भूरिया,हर्ष विजय गेहलोत
जबलपुर- तरुण भनोट, दिनेश यादव
दमोह- प्रताम सिंह लोधी,मनू मिश्रा
रीवा- अजय मिश्रा बाबा, अभय मिश्रा सेमरिया,राजेंद्र शर्मा
शहडोल-रमेश सिंह, फुंदेलाल मार्को
सागर – प्रभु ठाकुर,राजा बुंदेला
मंदसौर- विपिन जैन,स्वप्निल नाहटा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H