चंडीगढ़. लम्पी स्किन बीमारी से बचाव के लिए चलाई जा रही व्यापक टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत पंजाब के पशुपालन विभाग ने केवल 17 दिनों के अंदर लगभग 50 प्रतिशत गऊओं का टीकाकरण मुकम्मल कर लिया है. लम्पी स्किन एक वायरल बीमारी है, जिससे पशुओं को बुखार के साथ-साथ चमड़ी पर गांठें बन जाती हैं और यह पशुओं के लिए जानलेवा हो सकती हैं.
जिक्रयोग्य है कि यह मुहिम इस साल 25 फरवरी को शुरू की गई थी, जिसके अंतर्गत गऊओं को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए बूस्टर डोज के तौर पर गोट पॉक्स वैक्सीन तीसरी बार लगाई जा रही है. इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने इस व्यापक मुहिम के अंतर्गत राज्य के 25 लाख गऊओं के 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है.
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा राज्य में अब तक 12,49,779 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है. कैबिनेट मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि राज्य में 16 अप्रैल तक 25 लाख गऊओं के 100 प्रतिशत टीकाकरण को सुनिश्चित बनाने के लिए मुहिम को और तेज किया जाए. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की रोजाना की 60,000 डोज लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा 837 समर्पित वैटरनरी टीमें फील्ड में तैनात की गई हैं.
- Krishi Yantra Scheme Apply: सुपर सीडर कृषि यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी, इस प्रकार करें आवेदन…
- बुधनी उपचुनाव परिणाम: मामा के गढ़ में चित्त हुई कांग्रेस, 13 हजार से ज्यादा वोटों से जीते रमाकांत भार्गव
- कुंदरकी में कमाल : सीएम और बीजेपी अध्यक्ष संभाल रहे थे चुनावी कमान, सपा ने जीत को बताया लोकतंत्र की हत्या
- UP By-election Result 2024 : यूपी में दिखा कमल का कमाल, साइकिल की निकली हवा, जनादेश के लिए भाजपा ने जताया आभार, विपक्ष के लिए ‘खट्टे साबित हो गए अंगूर’, जानिए 9 सीटों के नतीजे
- West Bengal By-Election Result 2024 : पश्चिम बंगाल में चला ममता का जादू, सभी 6 सीटों पर TMC की जीत