नई दिल्ली : दिल्ली सहित किसी भी राज्य में पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग और रोटवीलर सहित लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो रहे 24 विदेशी ब्रीड के इंपोर्ट, ब्रीडिंग और खरीद फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इनमें से किसी भी ब्रीड के डॉग को इंपोर्ट करने के बाद देश में इनकी ब्रीडिंग को भी अवैध घोषित कर दिया गया है.

इनमें पिटबुल, रॉटविलर, टेरियर, वोल्फ डॉग, मास्टिफ्स जैसे विदेशी नस्ल के पसंदीदा कुत्ते भी है जो अधिकतर भारतीय घरों में पसंदीदा हैं. बैन के बाद इन नस्ल के कुत्तों को ना कोई पाल सकेगा, ना ही बेच पाएगा. क्योंकि केंद्र सरकार इसके लिए लाइसेंस नहीं देगी.

 अभी जिन लोगों ने इन ब्रीड के डॉग पाले हैं, उन्हें उनकी नसबंदी करानी होगी. पिछले दिनों देश में विदेशी ब्रीड वाले डॉग के शिकार बने लोगों के विडियो तेजी से वायरल हुए. भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन, डेरी मंत्रालय को शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद इन्हें बैन कर दिया गया है.

इन कुत्तों के पालन पर रहेगी रोक

– पिटबुल टेरियर

– सेंट्रल एशियन शेफर्ड

– अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टेरियर

– फिला ब्रासीलिरियो

– डोगो अर्जेंटिनो

– अमेरिकन बुलडॉग

– बोएसबोएल

– तोसा इनु

– काकेशियन शेफर्ड

– साउथ रशियन शेफर्ड

– टोनजैक

– सरप्लानिनैक

– जापानी तोसा ऐंड अकिता

– कनगाल

– मास्टिफ्स

– टेरियर

– रोडेशियन रिजबैक

– कनारियो

– अकबाश

– रॉटलवियर

– मॉस्को गार्ड

– केन कार्सो

– वोल्फ डॉग्स

डॉग अटैक्स के मामले

11 मार्च 2024- उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पिटबुल ने दो साल के बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया. जब पिटबुल ने अटैक किया, तब कुत्ते का मालिक कुत्ते को घुमा रहा था, जिससे बच्चे की जान बच गई. हालांकि उसके सिर पर जख्म हो गया.

अक्टूबर 2023- हरियाणा के हिसार में पिटबुल ने एक युवती पर हमला कर दिया. युवती को पेट, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर काटा. युवती जमीन पर गिर गई तो पिटबुल ने उसके बाल मुंह में पकड़ कर उसे घसीटा. पड़ोस के लोगों ने मुश्किल से युवती की जान बचाई.

जुलाई 2023- हरियाणा के हिसार में एक महिला को पिटबुल ने काट लिया. कुत्ते ने 5 मिनट तक महिला की टांग को अपने जबड़े में जकड़े रखा. 2 व्यक्तियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे छुड़ाया और कुत्ते को काबू किया.

जुलाई 2023- उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक गांव में पिटबुल ने अपने मालिक पर ही हमला कर दिया. हमले में मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरा ही पाला हुआ कुत्ता मेरे ऊपर हमला कर देगा.

जनवरी 2023- उत्तर प्रदेश के मेरठ में रॉटविलर डॉग ने पंजाबी एक्टर रोहित (23) के हाथ- पैर में काट लिया. उनके चेहरे, हाथ, पैर पर काफी चोटें भी आई थी.