अमृतसर. किसानों ने युवा किसान शुभकरण की अस्थियों को लेकर हरियाणा समेत अन्य राज्यों में कलश यात्रा निकालने का फैसला लिया है. किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने आज कहा कि शहीद हुए युवा किसान शुभकरण की अस्थियों का कलश लेकर 15 मार्च को कलश यात्रा निकाली जाएगी.

इस दौरान सरकार से पूछेंगे कि शुभकरण को क्यों शहीद किया? पंधेर ने कहा कि हरियाणा को खुली जेल बना दिया है. दिल्ली के व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है. पंधेर ने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों का हल करना पड़ेगा. मांग पूरी होने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा. वहीं किसान मजदूर एकता सिधू पुर के प्रधान जगजीत सिंह बलेवाल ने कहा कि पिछले एक महीने से शांतीमय अंदोलन कर रहे किसानों पर अत्याचार कर लोकतंत्र की बात करने वाली सरकार खुद लोकतंत्र का कत्लेआम कर रही है.

उन्होंने कहा कि अंदोलन पंजाब में चल रहा है पर जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां-वहां हमारे समर्थकों को घरों में कैद किया जा रहा है. दूसरे राज्यों में जो भी व्यक्ति अंदोलन की तरफ बढ़ता है उनको धमिक्या देने के साथ-साथ उन्हें कई प्रकार के नोटिस भेजे जा रहे है.

Shubhakaran