Holi 2024 : अलग-अलग पंचांग होने के कारण होली अलग-अलग मनाई जाएगी. उत्तराखंड में भाष्कर और रामदत्त के पंचाग के अनुसार, अधिकांश विद्वतजनों ने बताया कि 20 को रंग और चीर बंधन होगा और होली मंगलवार 26 मार्च को मनाई जाएगी. वहीं हल्द्वानी में काशी विश्व पंचाग के अनुसार, कुछ विद्वानों ने बताया कि होली सोमवार 25 मार्च को होगी.
भाष्कर और रामदत्त के पंचाग के अनुसार, अधिकांश ज्योतिषों ने बताया कि रविवार 17 मार्च को दुर्गाष्टमी के साथ होलाष्टक प्रारंभ होंगे. इसी दिन महाकाली मंदिर गंगोलीहाट में चीर बंधन होगा, जबकि कुमाऊं में सभी जगहों पर चीर बंधन और रंग बुधवार 20 मार्च को पड़ेगा. इसी दिन ध्वजारोहण, आमलकी एकादशी व्रत और पूजन होगा. ज्योतिष त्रिभुवन उप्रेती के अनुसार, 20 मार्च को दोपहर 1:20 बजे से पहले रंग धारण किया जा सकता है. उसके बाद भद्रा शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि होलिका दहन और पूर्णिमा व्रत रविवार 24 मार्च को होगा. होली काशी में 25 मार्च को और कुमाऊं में मंगलवार 26 मार्च को मनाई जाएगी. दंपती टीका 27 मार्च को होगा. कुमायूं के प्रतिष्ठित पंचांग गणेश मार्तण्ड और श्री तारा पंचांग में भी यही निर्णय है.
कब होगा होलिका दहन
24 मार्च को प्रदोष काल में भद्रा होने के कारण भद्रा पुच्छ में होलिका दहन किया जा सकता है. ज्योतिषों के अनुसार, इस दिन प्रदोष काल सायं 6:34 से 7:55 बजे तक है. अतः इस समय होलिका दहन करना श्रेयस्कर है. भद्रा उसी रात 11:14 बजे से समाप्त हो जाएगी.
26 को होली
पर्व निर्णय सभा के अध्यक्ष पंडित जगदीश चंद्र भट्ट ने बताया कि होली पर्व उदयापिनी प्रतिपदा में होती है इसलिए भाष्कर और रामदत्त पंचाग के अनुसार होली पर्व 26 मार्च को मनाई जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक