नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने गुरुवार को चुनाव आयोग में रिक्त 2 आयुक्तों की नियुक्ति की. लोकसभा चुनाव से पहले सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार की चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्ति कई मायनों में अहम है. इसे भी पढ़ें : अश्लील सामग्री परोसने वाले 18 OTT प्लेटफार्म ब्लॉक, वेबसाइट, एप्स और सोशल मीडिया हैंडल पर भी सरकार की सख्ती…
नव नियुक्त चुनाव आयुक्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. दोनों की मोदी सरकार की अहम योजनाओं को अमल में लाने की महती भूमिका रही है. एक आयुक्त जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मिशन में शामिल रहे. वहीं दूसरे आयुक्त ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने में अहम भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : भारत की देखा-देखी अमेरिका भी लगा रहा ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध, अमेरिकी सदन ने पारित किया विधेयक…
हाई लेवल कमेटी ने की नियुक्ति
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस कमेटी ने नए चुनाव आयुक्तों का चयन किया, उसमें संसद में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और एक कैबिनेट मंत्री शामिल थे. अधीर रंजन ने इस नियुक्ति पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि चयन से ठीक दस मिनट पहले उन्हें दस नामों की सूची प्रदान की गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक