Rajasthan News: भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार पर यात्रियों को विशेष रेल सेवाओं की सौगात दी है। होली पर यात्रियों के अतिरिक्त भार को देखते हुए रेलवे द्वारा उदयपुर-वैष्णोदेवी कटरा- उदयपुर, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस- उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर स्पेशल रेल सेवाओंका संचालन किया जा रहा है।

Indian-Railways2

रेलवे ने गाडी संख्या 09603, उदयपुर-वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 19 मार्च और 26 मार्च को दो फेरे चलाने का निर्णय किया हैं। रेलगाड़ी संख्या 09603 उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर जयपुर , गुरूवार को 03.10 बजे वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी।

रेलगाडी संख्या 09604, वैष्णोदेवी कटरा- उदयपुर स्पेशल रेल सेवा 21 मार्च और 28 मार्च को 2 बार संचालित होंगी। वैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 7.00 बजे रवाना, शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 01.20 बजे पहुंचेगी व 01.30 बजे प्रस्थान कर 09.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

गाडी संख्या 09619, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेल सेवा 20 और 27 मार्च को चलेगी. यह उदयपुर से बुधवार रात्रि को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 14.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09620,बान्द्रा टर्मिनस- उदयपुर स्पेशल रेल सेवा 21 मार्च टर्मिनस-उदयपुर और 28 मार्च को ( 02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 18.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 08.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर – कटिहार स्पेशल रेल सेवा 19 मार्च और 26 मार्च को ( 02 ट्रिप) करेगी. उदयपुर से मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार पहुंचेगी।

गाडी संख्या 09624, कटिहार- उदयपुर स्पेशल रेल सेवा 21 मार्च और 28 मार्च को 02 फेरे कटिहार से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन व 19.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें