बीजेपी अब कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं को पर भी फोकस करेगी जो बूथ प्रबंधन या बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनावों में विपक्ष को शिकस्त देने के साथ अपने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए नए मिशन पर बीजेपी ने काम करना शुरू कर दिया है। अब तक प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने पर जोर दिया जा रहा था। लेकिन, अब कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं को पर भी बीजेपी फोकस करेगी जो बूथ प्रबंधन या बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा। बता दें कि बीजेपी पहली बार इस तरह के सीक्रेट डिस्ट्राय प्लान पर काम कर रही है।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी तोड़ने का प्लान तैयार किया है। चुनाव में मतदान से लेकर लोगों को घरों से निकाल मतदान केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बूथ प्रबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं की होती है। इतना ही नहीं बल्कि बूथ प्रबंधन में जुटे कार्यकर्ताओं पर पार्टी कार्यकर्ताओं की भी सूची होती है। ऐसे कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में कर बीजेपी न सिर्फ कांग्रेस के वोट बैंक को कम करेगी बल्कि बूथ मैनेजमेंट और प्लानिंग भी ठप होगी।
तीन सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने तोड़ा
कांग्रेस मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के तहत कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं से बीजेपी के नेता लगातार संपर्क कर रहे हैं। दो दर्जन से अधिक कांग्रेस के बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में तीन सौ से ज्यादा बूथ प्रबंधन से जुड़े कांग्रेसियों को पार्टी में शामिल किया गया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को सबसे बड़ा नुकसान भी छिंदवाड़ा से हुआ है। दरअसल, फिलहाल एमपी की सिर्फ एक लोकसभा सीट छिंदवाड़ा ही कांग्रेस के कब्जे में हैं। वर्तमान में नकुल नाथ छिंदवाड़ा सीट से सांसद हैं। बीते दिनों छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों से बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी में शामिल किया गया। इसमें बूथ प्रबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं की लंबी सूची है।
सीक्रेट डिस्ट्राय प्लान पर सियासी बवाल
बीजेपी के इस प्लान को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास न तो मुद्दे हैं न ही विकास। लिहाजा अब जोड़-तोड़ की सियासत में बीजेपी जुटी हुई है। बीजेपी ने ऐसी ही गंदी राजनीति कर छल कपट और खरीद फरोख्त कर कमलनाथ सरकार को गिराया था। जनता इसका जवाब देगी। उधर, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने दो टूक शब्दों में साफ किया कि बीजेपी समान विचारधारा का दल है। पार्टी में सब कार्यकर्ता हैं तो सभी का स्वागत है। कांग्रेसी पीएम मोदी और बीजेपी विचारधारा से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस को इस वक्त आत्ममंथन की चिंता करनी चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक