ग्वालियर के राजमाता विजय राजे सिंधिया एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री के बैग की चेकिंग के दौरान कारतूस मिला।
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के राजमाता विजय राजे सिंधिया एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उस समय हड़कंप बच गया जब एक यात्री के बैग की चेकिंग के दौरान चेकिंग मशीन ने कारतूस पकड़ लिया। कारतूस मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की गई और एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा उसे महाराजपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
ग्वालियर के रामदयाल नगर महाराजपूरा निवासी अभय सिंह की शादी हाल ही में हुई है और वे हनीमून के लिए जा रहे थे। जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो सामान की चेकिंग की प्रक्रिया के दौरान उनके बैग में कारतूस मिला। इस विषय मे जब उनसे पूछताछ की तो पर पहले तो वे घबरा गए।। फिर खुद को संभालते हुए उन्होंने बताया कि उनके पिता के पास भी 315 रायफल है। शायद जल्दबाजी में ये कारतूस उनके बैग में आ गया होगा। क्योंकि शादी के दौरान भी शायद बंदूक के कारतूस इसी बैग में रखे थे।
प्रारंभिक जांच में सामने आई यह बात
वही इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी षियाज केएम ने बताया कि सिविल एयरपोर्ट पर एक परिवार के बैग से कारतूस मिला था। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कारतूस उनके परिवार की बंदूक का है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक