नई दिल्ली. लीक से हटकर काम करने के मामले में चीन का कोई जवाब नहीं. नहर में सड़क बनाने, पूरे एयरपोर्ट को सोलर पैनल से ढंकने जैसा कारनामा करने के बाद अब चीन का एक शहर स्ट्रीट लाइट नहीं बल्कि कृत्रिम चांद से रोशन करने की दिशा में काम कर रहा है.
चीन के अखबार पीपुल्स डेली में छपी खबर के मुताबिक, चीन के दक्षिण पश्चिम में स्थित शहर चेंगदू वर्ष 2020 तक ऐसा सेटलाइट लांच करने की योजना बना रहा है, चेंगदू एरोस्पेश साइंस एंड टेक्नालॉजी के चेयरमैन वू सूनफेंग के मुताबिक यह सेटलाइट धरती से 500 किमी ऊपर चक्कर लगाते रहेगा. इस सेटलाइट के जरिए 10 से लेकर 80 किलोमीटर के दायरे को रौशन किया जा सकता है, वू का कहना है कि यह सेटलाइट वास्तविक चांद की तुलना में आठ गुणा ज्यादा रोशनी देगा.
सोलर पैनल जैसे होंगे विंग
माना जा रहा है कि इस सेटलाइट में लगे सोलर पैनल पर विशेष कोटिंग होगी, जो प्रकाश को परावर्तित कर निर्धारित दायरे को रोशन करेंगे. इससे स्ट्रीट लाइट पर खर्च होने वाली भारी-भरकम राशि में कटौती होगी. इस योजना पर क्रियान्वयन के लिए सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है, लेकिन सरकार से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
पर्यावरणविदों को सता रही चिंता
अपने तरह के इस सेटलाइट को लेकर पर्यावरणविद भी अपनी चिंता जता रहे हैं. पर्यावरणविदों का मानना है कि स्ट्रीट लाइस से सीमित जगह को रोशन करने के बजाए सेटलाइट से पूरे क्षेत्र को रोशन करने से जीव-जंतुओं की दिनचर्या गंभीर रूप से प्रभावित होगी. इसके अलावा इससे अंतरिक्ष के अवलोकन करने में भी कठिनाई जाएगी.
सूर्यास्त की तरह रहेगी रोशनी
हालांकि, हरबिन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नाल़ॉजी के स्कूल ऑफ एयरोस्पेस के इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्टिक्स के निर्देशक केंग वीमिन का कहना है कि सेटलाइट की रोशन सूर्यास्त के दौरान होने वाली रोशनी की तरह रहेगी, जिससे जानवरों की दिनचर्या पर असर नहीं पड़ेगा.