ग्वालियर/जबलपुर। मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन बोर्ड से फ्लायओला कंपनी के सहयोग से एयर टैक्सी सेवा शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया है।

ग्वालियर कार्यक्रम में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा हुए शामिल

भोपाल से विमान को ग्वालियर के लिए रवाना किया। ग्वालियर के इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री एदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया।

CM डॉ मोहन यादव ने प्रदेश को दी नई सौगात, पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का किया शुभारंभ

जबलपुर में मंत्री राकेश सिंह ने किया शुभारंभ

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने नवनिर्मित जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचकर योजना का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और प्रहलाद सिंह पटेल को भी आना था, लेकिन किसी कारणवश वो नहीं पहुंच सके।

पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरूआत: मंत्री विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान, कहा- जब मुगल और अंग्रेज थे तब मंदिर तोड़े गए

जबलपुर के नवनिर्मित एयरपोर्ट पर आयोजित एक सादे समारोह में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पीएचई मंत्री संपतिया उईके और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी की उपस्थिति में जबलपुर से खजुराहो पीएम पर्यटन सेवा का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इन दोनों हवाई सेवाओं के माध्यम से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल के लिए प्लेन और हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ की गई है।

पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा

इसका उद्देश्य प्रदेश के अंदर पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ना है। इसमें दो 8-8 सीटर विमान हैं। इसके अलावा एक अन्य कंपनी का हेलीकॉप्टर उपलब्ध रहेगा। जानकारी के अनुसार, हवाई टैक्सी का न्यूनतम किराया तीन हजार रुपए तक रह सकता है। हालांकि, यह दूरी के हिसाब से तय होगा। इसको लेकर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है।

बढ़ेगा दायरा

सेवा की शुरुआत में कंपनी ने अपना रूट प्लान तैयार किया है। इसमें कंपनी का दिन के अनुसार रूट प्लान बदलता रहेगा। प्रारंभिक चरण में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। इसका दायरा बढ़ा कर आने वाले समय में पर्यटकों की मांग के अनुसार अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H