रायपुर। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आज दूसरी लिस्ट आ सकती है. जिसमें छत्तीसगढ़ की 5 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी. पिछली चुनाव समिति की बैठक में शेष 5 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई थी. चुनाव समिति की बैठक में इन नामों की चर्चा है. बिलासपुर से विष्णु यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है. कांकेर से पूर्व प्रत्याशी बिरेश ठाकुर, दीपक बैज या मोहन मरकाम को मौका मिल सकता है. बस्तर में हरीश लखमा प्रत्याशी बन सकते हैं. रायगढ़ सीट से चक्रधर सिदार या ललजित सिंह राठिया को मौका मिल सकता है. सरगुजा से अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम और शशि सिंह के नाम की चर्चा है. केंद्रीय चुनाव समिति के बाद जल्द प्रत्याशी की दूसरी सूची जारी होगी.
छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर कॉन्फ्रेंस रायपुर में
छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर आज कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा. इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल कर रही है. सुबह 11:30 रायपुर के एक निजी होटल में कॉन्फ्रेंस होगी. कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सचिव अमिताभ जैन करेंगे. कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई नगर पालिका निगम के आयुक्त उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में आर्थिक विकास के साथ पर्यावरणीय स्थिरता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी. अगले 25 वर्षों के लिए पर्यावरण संरक्षण पर रोड मैप के रूप में कार्ययोजना तैयार होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक