अमृतसर. पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने मोहाली में गैंगस्टर राजन भट्टी के करीबी चेतन कक्कड़ को हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को दो पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस, 270 ग्राम हैरोइन व 7 लाख 97 हजार के करीब ड्रग मनी बरामद की गई है.
जानकारी के मुताबिक एसएसओजी की एआईजी डॉ. सिमरत कौर ने टीम गठित कर डीएसपी गुरचरन सिंह के अगुवाई में एक टीम बनाई जिसे आरोपी को हैदराबाद से मोहाली लाया जा चुका है और अदालत में पेश करने के बाद उसका पुलिस रिमांड हासिल किया गया है.
उन्होंने बताया कि आरोपी चेतन कक्कड़ अमृतसर का रहने वाला है जोकि फाइनेंस का काम करता था और गत साल 2012 में वह एक इरादतने कत्ल के मामले में गुरदासपुर जेल गया था जहां उसकी मुलाकात राजन भट्टी से हुई थी. पुलिस ने बताया कि चेतन कक्कड़ पहने शिवसेना हिन्दोस्तान का कार्यकर्त्ता था और उसके बाद उसने अपनी एक अलग पार्टी बना ली थी.
राजन भट्टी की दोबारा गिरफ्तारी के बाद, चेतन देश छोड़ हुआ फरार मोहाली मोहाली पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर राजन भट्टी की दोबारा से गिरफ्तारी के बाद जैसे इसकी जानकारी चेतन कक्कड़ को लगी तो उसे पता था कि पुलिस का शिकंजा उस पर कसा जाना है और इसके चलते वह देश छोड़कर विदेश भाग गया था और पुलिस ने बकायदा उसकी गिरफ्तारी के लिए लुक आऊट नोटिस भी निकाल रखा था जिसके चलते यह सफलता हाथ लगी है.
- CGPSC भर्ती घोटाला : CBI ने टामन के भतीजे और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर को कोर्ट में किया पेश, 13 जनवरी तक मांगी रिमांड
- 2025 की बजट की तैयारी में धामी सरकार: फरवरी के तीसरे हफ्ते हो सकती है Budget सत्र, जानिए सचिव वित्त ने क्या कहा?
- Railway Line Expansion: रेल लाइन विस्तार के लिए हटाया जाएगा अतिक्रमण, शहर में लगा कर्फ्यू…
- शादी के 5 साल बाद मां बनी Ruhi Chaturvedi, बेटी को दिया जन्म …
- सालासर प्लांट की मनमानी : एक झटके में 40 कर्मचारी हुए बेरोजगार, अब नई भर्ती का विज्ञापन जारी