शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के लाखों अधिकारी-कर्मचारी महंगाई और राहत भत्ता नहीं मिलने से नाराज हैं। जिसके चलते वे आज 15 मार्च को धरना प्रदर्शन करने जा रहे है। प्रदेश के लगभग 52 अधिकारी कर्मचारी संगठन संयुक्त रूप से आज मंत्रालय के सामने विरोध दर्ज कराएंगे। साथ ही जिला के कलेक्टरों को भी ज्ञापन सौंपेंगे।
शिक्षक भर्ती मामला: हाईकोर्ट ने विभाग से पूछा- क्यों जारी नहीं की भर्ती, चयन प्रक्रिया पूरी कर 3 महीने के अंदर मांगा जवाब
दरअसल केंद्र के सामान 8 फीसदी महंगाई भत्ते और एरिया की मांग को लेकर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी हल्ला बोलते हुए सड़कों पर उतरेंगे। दोपहर 1 बजे वल्लभ भवन के गेट नंबर एक पर पहुंचकर वे अपना विरोध जताएंगे। बता दें कि कल मोहन कैबिनेट की हुई बैठक के बाद कर्मचारियों को उम्मीद थी कि DA बढ़ाने को लेकर सरकार फैसला ले सकती है, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। जिसके चलते कर्मचारियों में नाराजगी है।
25 गैस सिलेंडर में एक के बाद एक ब्लास्ट से दहला क्षेत्रः 50 फीट तक उड़े टीन शेड, अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान टेंट हाउस गोदाम में लगी आग
दरअसल MP के 12 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी सरकार से 8 फीसदी महंगाई भत्ते यानी की DA देने की मांग कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता जारी होने से पहले उन्हें सरकार से DA बढ़ाए जाने की उम्मीद थी और सरकार का रुख भी इसके पक्ष में नजर आ रहा था। लेकिन कैबिनेट बैठक के बाद उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। अब कर्मचारी संगठन सरकार के इस रवैये के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक