सागर(रहली)। सागर में रहली के चनौआ बुजुर्ग ग्राम के वेयरहाउस में गरीबों को वितरित होने वाले राशन में पानी और मिट्टी मिलाने का मामला एक बार फिर सामने आया है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वेयरहाउस में चल रहे फर्जीवाड़े की सच्चाई कि पोल खुलते हुए नजर आ रही है।
MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 47 IPS अफसरों के तबादले, 9 जिलों के SP बदले
दरअसल, ग्राम विजयपुरा की राशन दुकान में चनौआ वेयरहाउस से भेजा गया गेहूं इस वेयरहाउस की कालाबाजारी की गवाही दे रहा है। इससे पहले गरीबों के राशन में मिलावट करने के बहुचर्चित मामले की जांच को लेकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। वहीं अब मामले में विभागीय अधिकारी दोषियों के खिलाफ कब ओर क्या कार्रवाई करते ये देखना होगा। बतादें कि, गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से cस्वयं का कल्याण करने में जुटे है। इसका जीता जागता उदाहरण ग्राम के इस वेयरहाउस से सामने आया है। विगत दिनों इस वेयर हाउस में गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए गेंहू में पानी और मिट्टी मिलाने का वीडियो वायरल हुआ था।
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को पुराना बताकर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। लेकिन वेयहाउस के फर्जीवाड़े की हकीकत विजयपुरा राशन दुकान द्वारा सामने आ ही गई। मिलावट के आरोपों से घिरे वेयरहाउस से विजयपुरा राशन दुकान को जो राशन भेजा गया वह मिलावटी ओर घुन लगा हुआ निकला। हितग्राहियों ने भी इस गेहूं को लेने से इनकार कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक