कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां दोस्त के बुलाने पर नहीं गया तो दूसरे दोस्त ने अपने ही दोस्त के ऊपर कट्टे से फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

बस और रेत से भरे ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत: आधा दर्जन यात्री घायल, दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर थाना क्षेत्र के गुदड़ी बस्ती में रहने वाले गौरव मौर्य ने बताया कि एक दिन पहले उसके दोस्त रिंका ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर के बुलाया था। लेकिन गौरव नहीं गया तो रिंका इस बात से नाराज़ हो गया और दसूरे दिन रिंका और रोहित जोशी उसके घर आ गए और उसके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं मारपीट के बाद आरोपियों ने गौरव के घर पर कट्टे से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।  

BIG BREAKING: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें फायरिंग के बाद एक आरोपी को स्थानीय लोग पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं ग्वालियर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या का प्रयास मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वहीं फायरिंग के इस मामले के बाद ग्वालियर पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग करने वाले लोगों  के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H