Electoral Bond से मिला BJP को इतना चंदा, जानकर उड़ जाएंगे होश

इलेक्शन कमीशन की तरफ से दी गई जानकारी में यह नहीं बताया गया है कि किस डोनर ने किस राजनीतिक पार्टी को चंदा दिया है.

इलेक्शन कमीशन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबकि, इलेक्टोरल बॉन्ड के तहत सबसे ज्यादा चंदा बीजेपी को मिला है.

पिछले 5 सालों में देश के मुख्तलिफ राजनीतिक पार्टियों को चुनावी बॉन्ड के जरिए 12 हजार 769 करोड़ का चंदा दिया गया है.

इसमें सबसे ज्यादा 60,60.52 करोड़ चंदा भाजपा को मिला है.

साल 2023 में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा इलेक्शन हुए थे.

वहीं, बीजेपी ने लोकसभा इलेक्शन में 1700 करोड़ के चुनावी बॉन्ड इनकैश किए .

इनमें साल 2019 के अप्रैल में लगभग 10 हजार 56 करोड और मई में 714.71 करोड़ इलेक्टोरल बॉन्ड इनकैश किए थे.

हजारों-करोड़ के ‘Electoral Bond’ देने वाली ये टॉप-10 कंपनियां…