कमल वर्मा, ग्वालियर। भाजपा मुख्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद वहां पहुंचे युवक पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। मौके से पुलिस ने रुस्तम सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। जबकि शैलू, सचिन और मोनू अभी तक फरार हैं।

अब फरियादी धर्मेंद्र गुर्जर को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकियां भी मिल रही है। शुक्रवार को पीड़ित धर्मेंद्र गुर्जर अपने साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से मिलने पहुंचा। उसने बताया कि जनकगंज पुलिस इस मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ है।

डबल मर्डर से दहला जबलपुर: फ्रिज में मिली रेलवे कर्मचारी और 6 साल के बेटे की लाश, बेटी लापता

पीड़ित युवक ने की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग

पीड़ित युवक का कहना है कि उसे आरोपियों की गिरफ्तारी तक सुरक्षा मुहैया कराई जाएं। पुलिस अधीक्षक ने धर्मेंद्र गुर्जर को आश्वस्त किया है कि इस मामले में बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H