शिखिल ब्यौहार, भोपाल। विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस में काले बादल छाए हुए हैं। ऐसा शायद ही कोई दिन गुजरा जब कांग्रेसियों ने अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन न थामा हो। बीते दिनों कांग्रेसी नेता सुरेश पचौरी समेत कई पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष से लेकर कई कार्यकर्ताओं ने हाथ के पंजे छोड़ कमल का फूल थाम लिया। लिहाजा सियासी गलियारों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यप्रणाली और कुशलता पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

बीजेपी के आंकड़ों की बात कि जाए तो अब तक तीन हजार से ज्यादा कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए। कांग्रेस की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर BJP ने हमला बोला। साथ ही जीतू पटवारी को अब तक का सबसे असफल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी बताया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जीतू पटवारी को अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस स्वीकार नहीं कर पा रही है। जिस दिन से अध्यक्ष बने उस दिन से कांग्रेस से पलायन जारी है। लगातार नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं।

अफसरों के ट्रांसफर पर सियासत: कांग्रेस का आरोप- मनचाही पोस्टिंग के नाम पर चल रहा करोड़ों-अरबों का गोरखधंधा, BJP बोली- जनता देगी जवाब

जीतू को कांग्रेस में पटवारी बनाना था, लेकिन उन्हें कलेक्टर बना दिया

सलूजा ने तंज करते हुए यह भी कहा कि इसमें दोमत नहीं कि जीतू पटवारी को कांग्रेस में पटवारी ही बनाना था, लेकिन उन्हें कलेक्टर बना दिया। कांग्रेस नेता विशाल पटेल ने जब छोड़ा तो कहा जिला अध्यक्ष के लायक है जीतू पटवारी। पंकज सांघवी ने कहा मेरे चुनाव में हेलीकॉप्टर में घूमते रहे, काम नहीं करवाया। मैं जीतू के नेतृत्व को अस्वीकार करता हूं। कांग्रेस नेता संजय शुक्ला समेत ऐसे कई नेता हैं, जिन्होंने जीते पटवारी के नेतृत्व पर कई सवाल खड़े कर पार्टी को छोड़ा।

जीतू पटवारी के नेतृत्व को किसी ने नहीं किया स्वीकार

बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि जीतू पटवारी के नेतृत्व को न कमलनाथ, न ही दिग्विजय सिंह और न ही अन्य दूसरे गुटों ने स्वीकार किया। अब तक के साथ सबसे असफल अध्यक्ष रहे जीतू पटवारी, उन्होंने कमलनाथ का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। क्योंकि कमलनाथ के बाद सबसे ज्यादा जीतू पटवारी के कार्यकाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी को छोड़ा। अब जीतू अपने पार्टी के ही राहुल गांधी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं।

One Nation One Election का डिप्टी सीएम ने किया समर्थन; जगदीश देवड़ा ने कमलनाथ-नकुलनाथ को BJP में शामिल होने का दिया आमंत्रण, भोजशाला ASI सर्वे पर कही बड़ी बात, बरैया के बयान पर किया पलटवार

पार्टी में गिने चुने लोग ही रह जाएंगे

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में सबसे ज्यादा देश में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी को छोड़ा तो अब जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश में सबसे ज्यादा लोगों ने कांग्रेस को अलविदा कहा। इससे ज्यादा बुरी स्थिति कांग्रेस की कभी नहीं हो सकती। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कुछ दिनों तक और जीतू ने कार्यभार संभाला तो कांग्रेस में गिने चुने लोग ही रह जाएंगे।

कांग्रेस ने किया पलटवार

बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मिथुन अहिरवाल ने कहा कि भाजपा के बौद्धिक स्तर पर शर्म आती है। जब कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही थी, तब तीन-तीन सौ गाड़ियां भरकर BJP से कांग्रेस में शामिल होने वाली कतार को भी सबने देखा। इस हिसाब से सबसे सफल प्रदेश अध्यक्ष तो बीडी शर्मा ही होंगे। बीजेपी तो बिना छन्नी के कचरा भर रही है लेकिन, कांग्रेस ने तो छन्नी लगाई थी।

MP की 6 ऐतिहासिक धरोहरें यूनेस्को की अस्थायी सूची में शामिल: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, CM मोहन ने दी बधाई

कचरा साफ कर रहे जीतू पटवारी

मिथुन अहिरवार ने यह भी कहा कि जीतू पटवारी एक सफल प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं। जीतू की वजह से लोग कांग्रेस छोड़कर नहीं जा रहे हैं, बल्कि जीतू पटवारी चाहते हैं कि जो कचरा है वह कांग्रेस से साफ हो जाए। ऐसे कचरे को जल्द से जल्द निकल जाए। ताकि हम जैसे युवा आगे बढ़ पाएंगे और कांग्रेस के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को बल मिल पाएगा। सच्चे सिपाहियों से कांग्रेस पार्टी भी मजबूत हो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H