रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम पंजाब के अमृतसर में जोड़ा फाटक रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

डॉ .रमन सिंह ने कहा है कि यह एक अत्यंत हृदयविदारक हादसा था. छत्तीसगढ़ सहित पूरा देश इस हादसे से स्तब्ध रह गया है. हम सबकी संवेदनाएं इस दुर्घटना से पीड़ित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दे,यही प्रार्थना है.

गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर में दशहरा उत्सव के दौरान आज बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. इस हादसे में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे में कई गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अमृतसर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

अमृतसर के इस बड़े ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गहरा दु:ख जताया है.