चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह किसी भी छोटी बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जहां बोतल में पेट्रोल भरकर घर के बाहर आग लगा दी। बदमाशों ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त परिवार घर में सो रहा था। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
दरअसल, मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले सौरभ नामक फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। जिसमें बताया गया कि उसके घर पर बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने बोतल में पेट्रोल भरकर फेंका। जिसके कारण उसकी खिड़की और अन्य स्थान पर आग लग गई। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक बाइक (स्कूटी) पर घर के आसपास आते-जाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि फरियादी का युवकों से पुराना विवाद भी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक