रायपुर. बसपा सुप्रीमो मायावती 4 नवंबर को डोंगरगढ़ की जगह सामरी से चुनावी सभा की शुरुआत करेंगी. पार्टी के रणनीतिकारों ने भिलाई और डोंगरगढ़ की दूरी कम होने की वजह से सामरी में सभा तय किया है. इससे सरगुजा संभाग में बसपा-जोगी गठबंधन की कई सीटों में उम्मीदवारों को फायदा मिलेगा.
पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि मायावती की सभा से बसपा की भरतपुर-सोनहत, सामरी, लुंड्रा, अंबिकापुर, जशपुर, कुनकुरी के कार्यकर्ता पूरी तरह से रिचार्ज हो जाएंगे, जबकि जनता कांग्रेस की कई सीटों पर मुकाबला रोचक हो जाएगा. वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में होने से कई सीट त्रिकोणीय मुकाबला की जद में आ गए हैं.
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का छत्तीसगढ़ दौरा कार्यक्रम-
– 4 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे सरगुजा संभाग के सामरी में, दोपहर 12 बजे दुर्ग जिले के भिलाईनगर में.
– 16 नवंबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे आमसभा जांजगीर में, दोपहर 12 बजे रायपुर में सभा.
– 17 नवंबर शनिवार को सुबह 10 बजे आमसभा बेमेतरा जिले के नवागढ़ में, दोपहर 12 बजे आमसभा बलौदाबाजार जिला के कसडोल में सभा आयोजित की गई है.