लखनऊ. तृणमूल कांग्रेस ने भदोही लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी सूची में भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ दी थी. तभी से अटकलें लग रही थी कि इस सीट से ललितेश पति त्रिपाठी लड़ेंगे. कुछ देर बाद तृणमूल ने इसकी घोषणा कर दी.
ललितेश पति त्रिपाठी ने तृणमूल अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा सपा मुखिया अखिलेश यादव का आभार जताया है. पिछले दिनों उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर अटकलें कर दी थीं. ललितेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय पंडित कमलापति त्रिपाठी के परपोते हैं. वह फिलहाल तृणमूल कांग्रेस के सदस्य है.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : सपा ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची, देखिए पूरी लिस्ट
इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी में थे. वह कांग्रेस के टिकट पर 2012 में मीर्जापुर के मड़िहान से विधायक रह चुके हैं. इसके बाद वह 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए. वर्ष 2021 में त्रिपाठी कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे. उन्हें मैदान में उतारकर ‘इंडिया’ गठबंधन ब्राह्मण वोट बैंक को साधना चाह रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक