भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेद्र को लेकर एक सॉन्ग लॉन्च किया है. पीएम मोदी ने कैंपेन लॉन्च किया ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’. जिसका थीम सॉन्ग उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया हैं.इस वीडियो में आम आदमी, गरीब किसान, ऑटोचालक, महिलाओं की सुरक्षा, युवा सभी को दिखाया गया है. 3 मिनट 13 सेकंड के करीब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं.
इस कैंपेन के तहत साझा किए गए वीडियो में मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, हर घर नल योजना, उज्जवला योजना और पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं को दिखाया गया है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘मेरा भारत, मेरा परिवार कैंपेन’ के थीम सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवारवाद वाले बयान का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि देश के 140 करोड़ लोग ही मेरा परिवार हैं. इसके बाद भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना भी शुरू कर दिया था.
भाजपा ने 2019 में ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन चलाया था. दरअसल, एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगाया था. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार’ नरेंद्र मोदी कर लिया था. जिसके बाद अमित शाह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा समेत भाजपा के ज्यादातर मंत्रियों और अन्य बड़े नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया था.