रायपुर। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्टूनों के जरिए कांग्रेस प्रत्याशियों पर हमला बोल रही है. ताजा कड़ी में बस्तर सांसद दीपक बैज को ‘धर्मांतरण स्पेशलिस्ट’ करार देते हुए कार्टून जारी किया है, जिसमें वे क्रास लिए हुए सोनिया गांधी से कह रहे हैं कि अगर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया तो वे धर्मान्तरण के रिकार्ड तोड़ देंगे. इसे भी पढ़ें : भाजपा के कार्टूनों के जवाब में कांग्रेस ने भी जारी किया कार्टून, संस्कृत के इस श्लोक का दिया हवाला…
बता दें कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कार्टूनों का सहारा लिया है. इसकी शुरुआत राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की थी, जिन्हें जिहादी गिरोह का अगुवा बताते हुए राजनांदगांव को जिहादगांव बनाने का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाले में फँसी BRS नेता के कविता, ईडी ने लिया हिरासत में…
भाजपा ने केवल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ही नहीं बल्कि कार्टूनों के जरिए जांजगीर-चांपा प्रत्याशी शिव डहरिया, कोरबा प्रत्याशी ज्योत्सना महंत, रायपुर प्रत्याशी विकास उपाध्याय और महासमुंद प्रत्याशी पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू पर निशाना साधा था. ताजा कड़ी में बस्तर से सांसद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक