अगर आप चांद पर अपना नाम भेजना चाहते हैं तो आपके पास 16 मार्च तक एक सुनहरा अवसर है. दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा चांद के दक्षिण ध्रुव पर पानी की तलाश के लिए एक रोवर भेज रही है. वोलाटाइल्स इन्वेस्टिगेटिंग पोलर एक्सप्लोरेशन रोवर (VIPER) इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसके जरिये नाम भेजने की समयसीमा 16 मार्च तक तय की गई है. ऐसे में अगर आपको अपना नाम भेजना है तो जल्दी करें.

कैसे भेजें नाम?

चांद की सतह पर अपना नाम भेजने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद सरल है. इसके लिए आपको इस साइट पर जाना होगा. यहां आपको पूरा नाम और पिन कोड डालना होगा।नासा का कहना है कि आपको इस पिन को याद रखना होगा. इसके बाद आपको एक डिजिटल बोर्डिंग पास मिलेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. इस पोर्टल पर दिए गए सभी नामों को एक चिप में भरकर रोवर के साथ चांद पर भेजा जाएगा. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …

VIPER का मिशन क्या है?

यह रोवर चांद की सतह के उन हिस्सों पर घूमेगा, जहां हमेशा छाया रहती हैं. यह यहां से महत्वपूर्ण सबूत जुटाएगा।VIPER का मिशन करीब 100 दिन चलेगा, जिसमें यह चांद की सतह पर करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगा. नासा का कहना है यह चांद पर संसाधनों की परख करने वाला पहला मिशन है, जो यह बताएगा कि इसकी सतह पर पानी और दूसरे तत्व कैसे फैले हुए हैं. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …