लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, MP की 29 सीटों पर 4 चरणों में होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों की बात करें तो यहां 4 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्शन की डेट्स की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होने से अब सरकारी कार्यक्रमों समेत अन्य कार्य नहीं हो सकेंगे.

दूसरे चरण का 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई और चौथे और अंतिम चरण का चुनाव 13 मई को संपन्न होगा.

देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा. जबकि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा.

पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी. चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी. छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 4 जून को आएंगे.

पहले चरण में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उतराखंड, जम्मू कश्मीर में चुनाव होंगे. पहले चरण में 21 राज्यों में चुनाव होंगे.

पहला चरण: 19 अप्रैल दूसरा चरण: 26 अप्रैल तीसरा चरण: 7 मई चौथा चरण: 13 मई पांचवां चरण: 20 मई छठा चरण: 25 मई सातवां चरण: 1 जून नतीजे: 4 जून