नई दिल्ली. रेस्तरां में जाकर डोसा खाना किसे पसंद नहीं है. लेकिन दिल्ली के कनॉट प्लेस से एक चौंकाने वाला मामला सामने आय़ा है. यहां एक रेस्तरां में बने डोसे में 8 कॉकरोच मिले है.
पूरे मामले का खुलासा सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद हुआ. एक ग्राहक ने जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया तो चंद घंटों में छह लाख से अधिक लोगों ने इसे देख लिया. ग्राहक ने दावा किया है कि यह वीडियो में 7 मार्च का है.
वायरल वीडियो के मुताबिक, महिला और दोस्त भोजन के लिए रेस्तरां में गए थे. उन्होंने वहां सादा डोसा ऑर्डर किया, लेकिन परोसे गए डोसे में कई काले धब्बे उन्हें दिखे. इसके बाद उन्होंने करीब से देखा तो इसमें आठ कॉकरोच थे, जिसके बाद उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. इस दौरान रेस्तरां के एक कर्मचारी ने डोसे की प्लेट हटा दी.