![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने तेज साउंड वाले मॉडिफाई साइलेंसर बेचने वाले आटो मोबाइल की दुकानों पर दबिश देकर 88 साइलेंसर एवं साइलेंसर में जोड़कर आवाज तेज करने वाले 6 पाईप जब्त किए है। साथ ही 4 दुकान संचालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182 ए (3) के तहत की कार्रवाई की।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह को शहर में लगातार आम रोड पर बुलेट मोटरसाइकिल सवारों के द्वारा तेज साउड वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर धमा-चौकड़ी मचाए जाने की शिकायत मिल रही थी। कुछ ऑटो मोबाइल दुकान में तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर बेचे जाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की ऐसी दुकानों पर जाकर इस बात की तस्दीक करें।
इसी के तहत पुलिस ने शहर के अलग-अलग दुकानों पर जाकर दबिश दी। जहां से 8 साइलेंसर और आवाज बढ़ाने वाले पाइप जब्त किए है। इसके साथ ही ऑटोमोबाइल दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/BeFunky-collage-19-1-2-1024x576.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक