रायपुर। निर्वाचन आयोग की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे निर्वाचन कार्यालय में होगी. छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी जाएगी. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा, 26 अप्रैल को कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे. वहीं 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे.

डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर का दौरा कार्यक्रम

उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर जिला के दौरे पर रहेंगे. डिप्टी सीएम साव दोपहर 3 रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 5 बजे जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधियों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे. 15 वें सद्भावना होली उत्सव कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री साव शामिल होंगे. शाम 7 बजे टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होंगे. उसके बाद रात 9.30 बजे राजधानी रायपुर लौटेंगे.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे दीपक बैज

पीसीसी चीफ दीपक बैज एक दिवसीय मुंबई दौरे पर रहेंगे. आज सुबह 9.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होगें. मुंबई में बैज भारत जोड़ो न्याय यात्रा समापन कार्यक्रम में शामिल होगें. शाम 7 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी पार्क मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. दीपक बैज मुंबई में ही रात्रि विश्राम करेगें.

रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उपाध्याय निकालेंगे मशाल रैली

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की तैयारियां जारी है. अलग-अलग विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हो रही है. बैठक में कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक कार्यों को लेकर चर्चा की जा रही है. रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय आज बलौदाबाजार, तिल्दा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे. इस दौरान तिल्दा में शाम 6 बजे उपाध्याय मशाल रैली निकालेंगे.

प्रदेश भर में कोरोना के मिले 9 मरीज

प्रदेश में फिर से कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी होने लगी है. प्रदेश भर में 729 सैंपलों की जांच की गई. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9 नए मरीज मिले हैं. जिसमें दुर्ग से 5 और रायपुर से 4 मरीजों की पहचान हुई है. वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है.