रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है कि भूपेश ने 30 एकड़ स्कूल की जमीन पर कब्जा किया है। आज रायपुर में एक प्रेसवार्ता में विधान मिश्रा, धर्मजीत सिंह और आरके राय ने भूपेश बघेल पर यह आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर भूपेश ने कब्जा किया है उस स्कूल की जमीन शिक्षा समिति भिलाई-चरौदा के नाम पर थी। 1998 में उस सरकारी जमीन को भूपेश बघेल के नाम पर कर दिया गया।
राजस्व मंत्री बनने के बाद भूपेश ने उसे अपनी पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर दिया। दोनों नेताओं ने भूपेश द्वारा कब्जा की गई जमीन के दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने सीएम से मांग की इस मामले की जांच कराई जाए और स्कूल को जमीन को वापस लौटाया जाए। वर्तमान में जमीन की कीमत 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है।