यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी तब से एक चीज जो सबसे ज्यादा मशहूर हुई वो बुलडोजर है.
अपराधियों के खिलाफ उन्होंने बुलडोजर का जिस तरह से उपयोग किया है उसको लेकर आए दिन खबरें बनती हैं.
लेकिन इस बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नजूल की जमीनों पर मकान बनवाकर रहने वालों के लिए बेहद राहत भरी खबर निकल सामने आई है.
यूपी में नजूल की जमीनों पर फिलहाल न तो बुलडोजर चलेगा और न ही इससे किसी को बेदखल किया जाएगा.
सरकार अभी सिर्फ सर्वे ही कराएगी. इस बात की अंडरटेकिंग यूपी सरकार ने खुद इलाहाबाद हाईकोर्ट में दी है.
सरकार की इस अंडरटेकिंग के बाद नजूल की जमीनों पर आशियाना बनाकर यहां रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है.
यूपी में नजूल की जमीनों को लेकर योगी सरकार द्वारा पिछले दिनों लाए गए नए अध्यादेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी गई है.
याचिका में अध्यादेश को असंवैधानिक बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की गई है. शुक्रवार को इसी मामले पर सुनवाई है.
कोर्ट में यूपी सरकार ने अंडरटेकिंग दी कि फिलहाल सर्वे कार्य ही किया जाएगा. नजूल की जमीनों से न तो किसी को बेदखल किया जाएगा और न ही बुलडोजर एक्शन होगा.