अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीमा राशि हड़पने धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मृतक का भाई भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने HDFC Life Insurance का फर्जी बीमा कर क्लेम की राशि हड़प ली थी।

मामले का खुलासा तब हुआ, जब शिकायतकर्ता टीना उदासी ने एसपी को शिकायत की। उसने आरोप लगाया कि उसके पति रोहित उदासी की मौत हो चुकी है और पति की बीमा पॉलिसी की राशि 26 लाख 44 रुपए धोखाधड़ी कर अन्य लोगों ने हड़प ली है।

विधवा महिला से 26 लाख की लूट: फर्जी बीमा एजेंट बनकर पहुंचे बदमाशों ने की ठगी, पति की मौत के बाद मिलनी थी रकम

जांच के लिए एसपी प्रदीप शर्मा के लिए एक टीम गठित की। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों ने आवेदिका के पति की मृत्यु के बाद उसकी फर्जी बीमा पॉलिसी बनवाई और पंचायत से डेथ सर्टिफिकेट बनवाया। जिसमें इंश्योरेंस एजेंट और बैंककर्मी की भी संलिप्तता हो सकती है।

दिल दहला देने वाली तस्वीरः फ्रिज में रखी बेटे की लाश का वीडियो आया सामने

मामले में पुलिस ने अब तक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। आरंभिक पूछताछ में इसी प्रकार के पांच और बीमा होना पाए गए हैं। वहीं आरोपियों के पास से 10 लाख 50 हजार नगद मिले हैं। साथ ही आरोपियों के बैंक खाते में 6 लाख 64 थे, जिसे होल्ड किया गया है। एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार इनाम देने की घोषणा की है।

Gwalior Crime: शराब दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना, रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पकड़ाया 16 क्विंटल से ज्यादा मावा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H