रायपुर। आर्थिक तंगी की वजह से जो छात्र-छात्राएं महंगी किताबें खरीदकर अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, उन छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी का ऐसे ही छात्रों के लिए मदद मुहैया कराने का सपना साकार होने जा रहे हैं। राजधानी रायपुर में 8 करोड़ की लागत से ऑक्सी रीडिंग जोन की स्थापना की जा रही है। जिला खनिज न्यास निधि से एनआईटी और सेन्ट्रल लाइब्रेरी के बीच करीब 6 एकड़ क्षेत्र मेें आक्सी रीडिंग जोन बनाया जा रहा है।
यह सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा आॅक्सी रीडिंग जोन एवं पुस्तकालय होगा जहां छात्र-छात्राओं को एक ही जगह पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें और पढ़ाई के लिए उपयुक्त वातावरण मुहैया होगा।
रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी ने ऐसे छात्रों को मुफ्त में अच्छी किताबें पढ़ने के लिए मिल सके इसके लिए उन्होंने किताबों की खरीदी के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है।
क्या होगा फायदा
मेडिकल, आईआईटी या फिर उच्च शिक्षा या फिर प्रोफेशनल एक्जाम की तैयारी के लिए जो किताबें हजारों रुपए की बाजार में मिलती है लेकिन आर्थिक तंगी की वजह ये महंगी किताबें हर किसी के पहुंच से दूर हैं। लिहाजा यहां मेडिकल, इंजीनियरिंग, मेनेजमेंट, आईटी, विधि, पत्रकारिता, साहित्य, रिसर्च, सीए, कामर्स, कला आदि क्षेत्रों से संबंधित पुस्तकों के अलावा महापुरूषों की जीवनियां, मोटिवेश्नल बुक्स, उपन्यास एवं कहानियां, ज्ञानवर्धक एवं नैतिक शिक्षा से संबंधित पुस्तकें, पत्र, पत्रिकाएं एवं समाचार पत्रों का लाभ ले सकेंगे।
पुस्तक दान-महादान अभियान
आक्सी रीडिंग जोन के लिए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा पुस्तक दान-महादान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों से इस महाभियान से जड़ने की अपील की गई है। युवाओं को विविध क्षेत्रों की पुस्तकों का व्यापक लाभ मिल सके इसके लिए लोगों से पुस्तकें या पुस्तकों के लिए पैसे दान करने की अपील की गई है।