Rajasthan News: कोटा शहर से सटे हुए केशोरायपाटन थाना इलाके की चंबल नदी नहर में चार बच्चों के डूबने का मामला सामने आया है। हालांकि दो बच्चे सकुशल बाहर निकाल लिए गए थे। मगर दो मासूम इसमें डूब गए। पुलिस को तलाशी के दौरान दोनों बच्चों की लाश मिली है।

ये चारों बच्चे कोटा शहर के अलग-अलग कॉलोनी के रहवासी है। सभी बच्चे नहाने के लिए केशोरायपाटन इलाके में मेराना गांव के नजदीक सींता नहर में गए थे। जहां यह भयानक हादसा हुआ।

सूचना मिलते ही कुन्हाड़ी थाना पुलिस और बूंदी की केशोरायपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कोटा नगर निगम के गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम को बुलाकर नहर में सघन तलाशी शुरू करवाई गई।

केशोरायपाटन के पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव के अनुसार कोटा शहर के रहने वाले चार बच्चें नहाने के लिए पहुंचे थे। पानी का बहाव नहर में ज्यादा था। जिसके कारण बच्चे डूब गए। हालांकि मौका पाकर सिद्धम अग्रवाल और यथार्थ योगी बाहर आ गए थे, मगर आदित्य पांडे और पीयूष मीणा डूब गए। जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें