कपूरथला. थाना सिटी पुलिस ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और परिवार को जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में पति, सास ससुर समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
कमलजीत कौर निवासी मोहल्ला संतपुरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी गुरशरण सिंह से पूरे रीति रिवाजों के साथ हुई थी. शादी के दौरान पारिवारिक सदस्यों ने अपनी हैसियत मुताबिक दहेज दिया था और खर्चा किया था. लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. कई बार तो उसके साथ मारपीट भी की गई. कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. ससुराल पक्ष के लोग अवैध असला से मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां भी देते थे.
वहीं ससुर द्वारा उससे छेड़छाड़ भी की जाती थी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल की तो आरोपियों पर लगे सभी आरोप सही पाए गए. जिस कारण पुलिस ने पति गुरशरण सिंह, ससुर इकबाल सिंह, सास जगरुप कौर, जेठानी अमनदीप कौर, जैसमीन कौर, चाचा ससुर कंवलजीत सिंह, चाची सास जगदीश कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक