मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने देशी कट्टा, लूट का माल और बाइक जब्त किया है।
दरअसल, आरोपी सुनसान रोड का फायदा उठाकर कट्टे की नोंक पर लूट करते थे। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि 15 मार्च को मोहनलाल यादव निवासी हरपालपुर ने बम्होरी कला थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। फरयादी ने बताया था कि तीन आरोपियों ने रास्ता रोककर कट्टे की नोंक पर 14 हजार 500 कैश और मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
इसके अलावा आरोपियों ने और चार वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने रवि यादव, जितेंद्र यादव और सौरभ परिहार को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक