Rajasthan News: अजमेर के मदार स्टेशन के पास रेल हादसे की खबर आ रही है। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी मिल रही है कि अहमदाबाद साबरमती से चलकर अजमेर के रास्ते आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन संख्या 12548 के चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए।
अचानक तेज धमाके से सो रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार हादसा देर रात 1.04 बजे अजमेर के पास मदार में होम सिंग्नल के पास हुआ।
गाड़ी संख्या 12548 साबरमती-आगरा कैंट के अचानक बेपटरी होने से इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। दुर्घटना राहत गाड़ी मदार पहुंच गई है तथा ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त ट्रेन के पीछे वाले कोचों को अजमेर लाया जा रहा है।
ये ट्रेने हुईं रद्द
- गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द।
- गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द।
इन गाड़ियों का मार्ग हुआ परिवर्तित
- गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
- गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Budget Session 2025: बजट सत्र की तारीखों का ऐलान, जानिए किस दिन शुरू होगा सत्र
- प्रोफेशनल कहे जाने से परेशान हुए Gurucharan Singh, कहा- यह पढ़कर मुझे बहुत बुरा लगा …
- Illegal Migrants: पैरों में जंजीर, हाथों में हथकड़ी और झुकी नजरें… डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की जमीन से इस तरह अवैध प्रवासियों को बेदखल कर रहे, देखें इमेज
- Global Investors Summit-2025: MP में बनेगा निवेश का रिकॉर्ड, 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, बड़े पैमाने में की जा रही तैयारियां
- नवनियुक्त डीजीपी अरुण देव गौतम ने मुख्यमंत्री साय के साथ उप मुख्यमंत्री शर्मा से की सौजन्य मुलाकात…